हजारीबाग, जून 21 -- हजारीबाग। भारी बारिस की वजह से फुटबॉल लीग मैच दो दिन रेड अलर्ट होने के कारण मैच को रोक दिया गया था। शनिवार से इसे पुन: शुरू किया गया। इसमें पहले मैच में नयाखाप फुटबॉल क्लब ने अंबेडकर क्लब खपरियावा को 2-1 से हराया जबकि दूसरे मैच में जोहर क्लब गुरुडीह ने लिटिल स्टार क्लब करकारी को 2-0 से हराया। इस मौके पर भैया मुरारी, परमेश्वर, शमीम खान, अबोध राम, अशोक कुमार, विकास दास, सफीउल्लाह खान, उमेश कुमार और अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे। जबकि रेफरी में सुरेंद्र राम, राजेंद्र कुमार और दिलीप राम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...