गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- सेवराई, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा देवल के श्री श्री 108 बाबा कीनाराम स्पोर्टिंग क्लब की ओर से आयोजित अंतरराज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच देवईथा, गाजीपुर, कैमूर और भभुआ की टीमों के बीच खेला गया। निर्धारित 40-40 मिनट के हाफ के दौरान दोनों टीमों ने गोल करने में सफलता नहीं पाई। दूसरे हाफ में भी मैच बराबरी पर रहा। अतिरिक्त 5 मिनट के समय देने के बावजूद कोई गोल नहीं हुआ, इसलिए कमेटी ने अगले दिन सेमीफाइनल मैच को पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नरेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के निर्णायक अमरेंद्र प्रताप सिंह रहे। इस अवसर पर मिथिलेश सिंह, राकेश सिंह पम्मू, नारायण उपाध्याय, दुनदून सिंह, विपुल सिंह, शिशु सिंह, नंटू सिंह, अन...