कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- शम्भूनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ। समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। फुटबाल बालक वर्ग में एसआईईटी टीम ने बाजी मारी। वहीं खो-खो बालिका वर्ग में डीएलएड एससीई टीम, बास्केटबाल में गर्ल्स एसआईईटी टीम, वॉलीबाल बालिका वर्ग में एसआईईटी टीम, शतरंज में नीति मिश्रा एसआईईटी, कैरम में शताक्षी मिश्रा एसआईपी, टेबल टेनिस में वेदांशी सिंह एसआईईटी, कबड्डी में एसआईईटी टीम, बैडमिंटन गर्ल्स में एसआईईटी टीम, लांग जम्प में सजल गोनी एससीई, हाईजम्प में सजल सोनी एससीई, जैवलिन में राजल सोनी एससीई, शॉटपुट में जैनब अजाद खान एससीई, डिस्क थ्रो में अकांक्षा एसआईईटी अव्वल रहीं। दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में एससीई, खो-खो में एसआईपी टीम, बास्केटबॉल, वॉलीबाल में एसआईईटी टीम, शतरंज में यश एससीई, कैरम ...