गाजीपुर, दिसम्बर 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव का जिला खेल कार्यालय एवं जिला प्रशासन की ओर से नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित किया गया। इसमें राज्य सभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। फुटबाल प्रतियोगिता में सदर की टीम जंगीपुर को हराकर विजेता बनी। नेहरू स्टेडियम में खो-खो बालिका वर्ग, एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग, फुटबाल बालक एवं बालिका वर्ग एवं क्रिकेट बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतियोगिता में करीब 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें खो-खो खेल में कुल 05 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सीनियर बालिका वर्ग के फाईनल मैंच सदर बनाम जंगीपुर के मध्य खेला गया, जिसमें सदर 13-11 अंकों से सदर विजयी रही। जूनियर वर्ग में फाईनल मैंच सदर बनाम सैदपुर के मध्...