मऊ, नवम्बर 10 -- मऊ, संवाददाता। खेल निदेशालय और उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय ओर से स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता कराई जा रही है। प्रतियोगिता के सातवें दिन रविवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें वाराणसी और आगरा मंडल ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल मुकाबला दस नवंबर को स्टेडियम में दो बजे से होगा। पहला सेमी फाइनल मुकाबला वाराणसी मंडल और मिर्जापुर मंडल के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी मंडल अपने खिलाड़ी मुस्कान और रितु कन्नौजिया के क्रमश: 1-1 गोल के बदौलत मुकाबले को 2-0 से जीतकर प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला आगरा मंडल और गोरखपुर मंडल के बीच खेला गया। जिसमें आगरा ने गोरखपुर को 8-0 से पराजित कर फाइनल में प्रव...