हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी। कार्यालय संवाददाता 38वें राष्ट्रीय खेल में मेजबान उत्तराखंड की महिला फुटबाल टीम को बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने जोरदार संघर्ष कर दर्शकों का दिल जीता। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार शाम 6 बजे से फ्लड लाइट में उत्तराखंड की महिला टीम का मुकाबला दिल्ली की मजबूत टीम से हुआ। उत्तराखंड ने पहले मिनट से ही दिल्ली पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। महज 25 मिनट के अंदर उत्तराखंड ने दो गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। मगर पहला हाफ खत्म होने से पहले दिल्ली की खिलाड़ी ने गोल कर अंतर 2-1 कर दिया। दूसरे हाफ में दिल्ली ने शुरुआत से ही अटैकिंग खेल दिखाया और कुछ मिनट बाद ही गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। मैच के 60वें मिनट ...