मिर्जापुर, जनवरी 3 -- कछवां। आदर्श नगर पंचायत में स्थित फुटबॉल खेल ग्राउंड पर राज्य स्तरीय छह दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को आगाज हुआ। टूर्नांमेंट का उद्घाटन मैच कछवा बनाम वाराणसी हॉस्टल के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी हॉस्टल की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 5-0 से कछवा को हराकर विजयीश्री हासिल की। इससे पहले उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ ही आपसी सद्भाव को भी बढ़ावा मिलता है। वहीं दूसरे मैच में यंग हीरोज वाराणसी ने यंग स्टार क्लब मऊ को 3-2 गोल के अंतर से पराजित किया। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में प्रदेश की लगभग 8 टीम ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम में विशिष्ट के रूप में बहादुर यादव, संतोष यादव, सचिन तिवारी, र...