अलीगढ़, मई 22 -- शहर के किसी भी हिस्से में फुटपाथ खाली नहीं हैं। हर ओर फुटपाथ पर कब्जे हैं। अतिक्रमण की जद में फुटपाथ होने के कारण लोग परेशान हैं। सड़क पर जाम लग रहा है और लोग भीषण गर्मी में परेशान हो रहे हैं। ट्रैफिक, नगर निगम व संबंधित थानों की पुलिस मौन बनी हुई है। वाहनों की पार्किंग सड़क पर हो रही है। नगर निगम कोई भी इंतजाम नहीं कर पा रहा है। शहर व जीटी रोड के किनारे के फुटपाथ करोड़ों रुपये का कारोबार का जरिया बन गए हैं। लेकिन इससे लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। आगरा रोड बाईपास से लेकर गांधी पार्क तक जीटी रोड पर फुटपाथ घिर गए हैं। यही स्थिति सासनी गेट से मथुरा रोड पर है। यहां पर फुटपाथ तीन फीट चौड़े हैं, लेकिन पहले दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। जो बचा है उस पर रेहड़ी पटरी वाले दुकान लगा रहे हैं। सासनी गेट, आगरा रोड, मथुरा रोड पर वेंडिं...