मुंगेर, जनवरी 30 -- मुंगेर। हवेली खड़गपुर बाजार आज अतिक्रमण का जीवंत उदाहरण बन चुका है। यहां फुटपाथ ही नहीं, बल्कि मुख्य सड़कें भी अतिक्रमणकारियों के कब्जे में हैं। कहीं-कहीं तो पूरा सड़क ही अतिक्रमण का शिकार है। नतीजा यह है कि, बाजार की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और आम लोगों का दैनिक जीवन मुश्किलों में घिर गया है। बाजार के अधिकांश फुटपाथ स्थायी दुकानदारों के कब्जे में हैं, जबकि सड़क पर ठेला और अस्थायी दुकानें लगाकर खुलेआम कारोबार किया जा रहा है। स्थिति यह है कि, सड़क पर भी बाजार सजा रहता है। खासकर पुराना पुल और इसके दोनों ओर की सड़क अब पूरी तरह बाजार का रूप ले चुकी है। हाट के दिन तो छोड़िए, सामान्य दिनों में भी यहां से गुजरना लोगों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां के प्रेमेंद्र कुमार, मंटू ठाकुर, अधिवक्ता अमरेश कुमार, अल...