गोरखपुर, अक्टूबर 14 -- गोरखपुर। नगर निगम प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को पार्क रोड पर फुटपाथ पर कब्जा को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान गुमटी और फुटपाथ पर खड़े बाइक और स्कूटर को हटाया गया। निगम की टीम ने ट्रैफिक पुलिस की मदद से गाड़ियों का चालान कराया। इसके बाद प्रवर्तन टीम गोलघर पहुंची। यहां भी सड़क पर खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...