पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पीलीभीत। डीएम के आदेश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी के निर्देशन में गुरुवार को रोडवेज, आसाम चौराहा, नवीन मंडी समिति एवं रेलवे स्टेशन पीलीभीत पर अभियान चलाकर राहगीरों व व्यापारियों को जागरूक किया गया। दूसरे दिन रेलवे स्टेशन पीलीभीत परिसर के बाहर से लावारिश अवस्था में रह रही एक महिला को रेस्क्यू कर वन स्टॉफ सेंटर पीलीभीत में आवासित कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने बताया कि शासन के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग और मानव तस्करी रोधी ईकाई द्वारा टीम बनाकर लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसका उद्देश्य सड़क, फुटपाथ पर रहने वाले परित्यक्त व्यक्तियों, महिलाओं एवं बच्चों की पहचान कर अज्ञात एवं संरक्षणहीन अवस्था प्राप्त होने पर उनको पुनर्वासन की प्रक्रिया में ...