पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ मीडिया प्रभारी दीपक हिन्दुस्तानी ने कहा है कि जिला प्रशासन के द्वारा फुटकर दुकानदार को हटाने के बाद फुटकर विक्रेता के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। सड़क विक्रेता अधिनियम 2014 एक्ट के तहत राज्य एवं राज्य स्तरीय क़ानून फुटपाथ दुकानदारों को सम्मानजनक तरीके से काम करने और अपनी जीविका चलाने का अधिकार देते हैं। जीविका संरक्षण और विनियमन अधिनियम 2014 कानून फुटपाथ विक्रेताओं को व्यवस्थित करने लाइसेंस देने और उनके लिए स्थायी वेंडिंग जोन बनाने का प्रावधान है। जिला प्रशासन से आग्रह है कि जब तक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो जाता तब तक हर चौक पर अस्थाई रूप से सभी दुकानदारों को व्यवस्थित किया जाए ताकि फुटपाथ दुकानदार अपना जीविकापार्जन कर सके।

हिंदी ...