नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। कोतवाली इलाके में फुटपाथ पर सोने के विवाद में एक युवक ने दूसरे पर पेपर कटर से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर गुरुवार को मुख्य आरोपी इमरान को वारदात में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कोतवाली थाने के पीछे हरदयाल लाइब्रेरी के फुटपाथ पर रवि और इमरान सोते थे। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि फुटपाथ पर एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। एसआई दीपक मेहरा मौके पर पहुंचे, तो मृतक की पहचान रवि के तौर पर हुई। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर ज्ञान प्रकाश ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, तो आरोपी की पहचान इमरान के तौर पर हुई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फुटपाथ पर सोने को लेकर दोनों...