मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- नगर निगम फुटपाथ और सार्वजनिक मार्गों पर सामान अथवा निर्माण सामग्री रखने वालों पर जुर्माना लगेगा। सोमवार से जो अभियान चलेगा उसमें यह निर्देश दिया गया है। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता को पत्र जारी कर सात दिवसीय सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहर के कई क्षेत्रों में दुकानदार ईंट , रेत , सीमेंट, बजरफुट आदि सामग्री को अपनी दुकान के सामने रख कर अतिक्रमण कर रहे हैं। धूल से वायु प्रदूषण बढ़ता है। कई बार यह सामग्री हादसे का सबब बनती है। 24 नवंबर से सात दिनों तक लगातार विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया जाए। जनवरी-2026 से स्वच्छ सर्वेक्षण भी शुरू होगा। शहर की रैंकिंग बेहतर करने के लिहाज से भी यह जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...