रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- सितारगंज। जेल कैंप रोड के व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर फुटपाथ पर रह रहे बाहरी लोगों को हटाने की मांग की है। सोमवार को व्यापारियों ने एसडीएम रविंद्र जुवांठा को ज्ञापन देकर बताया कि जीआईसी सितारगंज के मैदान के सामने कुछ बाहरी लोग फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे हैं। इनके बच्चे आसपास खुले में शौच कर रहे हैं। जबकि यहां धार्मिक स्थल भी है। इस दौरान मोहन चंद्र, सोनू कुमार, अनीता देवी, विकास चंद्र, गौरव, सुरेश, अभिषेक, भोपाल सिंह, दीपा रावत, प्रकाश, श्याम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...