भभुआ, जनवरी 31 -- (सिंगल/पैनल) भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क और फुटपाथ पर दुकान व वाहन लगाने से राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ऐसे में राहगीर फुटपाथ के बदले सड़क से होकर आ-जा रहे हैं, जिससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। इससे हादसे की भी आशंका बनी रह रही है। दूसरी ओर सड़क पर ही ऑटो, ई-रिक्शा, जीप, मैजिक व बस खड़ी कर यात्रियों को उसमें सवार करने व उतारने का काम किया जा रहा है, जिससे सड़क जाम हो जा रही है। इस कारण बाजार में खरीद-बिक्री करने आए लोगों, विद्यालयों में पढ़ने जानेवाले बच्चों व राहगीरों को परेशानी हो रही है। लेकिन, इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं है। स्थानीय लोगों ने सड़क व फुटपॉथ से अतिक्रमण हटवाने की मांग अंचल प्रशासन से की है। समस्याओं का समाधान कराने की कही बात (पैनल) रामपुर। प्रखंड के बिछियां...