बिहारशरीफ, जुलाई 17 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। स्थानीय बाजार में जाम की समस्या से निपटने व अतिक्रमण हटाने को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में बैठक की गयी। बैठक में सीओ दीपक कुमार, बीडीओ डॉ. जियाउल हक, थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, बीएओ रामदेव पासवान के साथ मुखिया, टेम्पो संघ के अध्यक्ष व दुकानदारों ने भाग लिया। बैठक में चेतावनी दी गयी कि फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों का चालान काटा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि सभी टेम्पो स्टैंड में लगेंगे। मेन रोड, हिलसा रोड, बिचली बाजार में स्थायी दुकानों के आगे अस्थायी दुकान व ठेला नहीं लगेगा। दुकान के आगे ठेला या अस्थायी दुकान पकड़े जाते हैं तो फाइन काटा जाएगा। सड़क किनारे बिछाये गये पेवर ब्लॉक पर किसी तरह की सब्जी, फल, मसाला, मछली या अन्य दुकानें नहीं लगेगी। जिन्होंने सरकार जमीन का अतिक्रमण किया है, चार दिनों के ...