बलरामपुर, जुलाई 9 -- तुलसीपुर, संवाददाता। नगर में फुटपाथ पर खड़े वाहन पैदल यात्रियों के लिए गंभीर समस्या का कारण बनते जा रहे हैं। शहर के विभिन्न मुख्य बाजार एवं सड़कों के फुटपाथों पर अनाधिकृत रूप से खड़े वाहन न केवल यातायात में बाधा डाल रहे हैं, बल्कि पैदल चलने वालों की भी परेशानी का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या के कारण उन्हें सड़कों पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। शहर के प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या से अनजान बने हुए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों को फुटपाथ पर खड़े होने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाने को लेकर कई बार नगर प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन आज तक समस्या को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए। नगर वासियों ने अवैध रूप से फुटपाथ पर खड़े हो रहे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...