प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज जिला महिला व्यापार मंडल ने मंगलवार को नगर आयुक्त साईं तेजा को सिविल लाइंस और चौक में जाम, अतिक्रमण व फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन, महासचिव पल्लवी अरोड़ा के नेतृत्व में चौक और सिविल लाइंस के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। व्यापार मंडल ने बताया कि नवाब यूसुफ रोड पर ‎तीन-तीन लाइन में गाड़ियां खड़ी होने के कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है। इसी तरह हॉट स्टफ वाली सड़क पर हमेशा जाम लगा रहता है। वहीं फुटपाथों पर दुकानें सज गई हैं। ‎ठेला, कार व स्कूटर बनाने वालों ने शहर की कई सड़कों पर कब्जा कर लिया है। ‎कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इनके समाधान की मांग की है। नगर आयुक्त ने कहा कि 20 अगस्त से लगातार 10 दिनों तक अतिक्रमण...