रुद्रपुर, जून 16 -- सितारगंज। नगरपालिका की ओर से सोमवार शाम नगर के प्रमुख मार्गों में नालों और फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 7300 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। ईओ प्रतिभा कोहली के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम ने नकुलिया चौक से मेन चौक तक नालों व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया। पक्के दुकानदारों को भी अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी। इस दौरान जुर्माना भी वसूला गया। नगरपालिका की कार्रवाई से अतिक्रमणकारी ठेले व फड़ से समान उठाते देखे गए। ईओ ने कहा कि नालों पर दुकानें लगाने पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कहा कि फुटपाथ का निर्माण पैदल चलने के लिए किया गया है। इसमें अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम में राजस्व निरीक्षक राजेश अरोड़ा, योगेश वर्मा, हेमंत कुमार, जय नारायण, बबलू, विनय कुमार, पर्यावरण मित्र व पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दु...