लखीसराय, मई 9 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के स्थानीय बाजार में एनएच 80 में दोनों ओर के फुटपाथों का अब और अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। कहीं से कोई रोक ठोक नहीं है और अपने स्तर से इसका अतिक्रमण किया जा रहा है। स्थिति यह है कि मकान निर्माण के सामान को रखा जाता है। बीच में दुकान दी जाती है। यात्रियों को एनएच 80 के किनारे चलना पड़ता है। दो रोज पहले बड़ी दुर्गा स्थान से बाजार में एनएच 80 के किनारे से घर आने के क्रम में सलेमपुर निवासी मनोज शर्मा की पुत्री की स्कार्पियो के धक्के से मौत हो गई थी और उनके पुत्र एवं पत्नी घायल हो गई थी। पुलिस की गश्ती दल के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है। यात्रियों का कहना है कि यह जिम्मेदारी नगर परिषद और एनएचएआई कार्यालय की है। कभी भी इनके कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मियों के द्वारा फुटपाथों से अतिक्रमण ...