बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- बीहट,निज संवाददाता। बीहट बाजार में शुरू किये गये अतिक्रमण मुक्ति अभियान के मद्देनजर मंगलवार को बीहट नगर परिषद की मुख्य पार्षद बबीता देवी व उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बीहट बाजार आकर फुटपाथी दुकानदारों से मिलकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। फुटपाथ दुकानदारों ने दोनों जनप्रतिनिधियों को बताया कि 10 वर्ष पूर्व ही तत्कालीन मुख्य पार्षद ने बीहट बाजार में फुटपाथ बनाकर फुटकर दुकानदारों को व्यवस्थित किया था। बीहट बाजार में अतिक्रमणमुक्ति अभियान शुरू होने पर उनलोगों को फुटपाथ पर से हटा दिया गया। दुकानदारी चौपट होने से उनलोगों की रोजी-रोटी मारी ही गई है, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रोजगार के लिए बैंक से मिले ऋण की किस्त अदायगी में भी दिक्कत हो रही है। फुटकर दुकानदारों को मुख्य तथा उपमुख्य पार्षद ने वेंडिंग जोन बनाकर बस...