आगरा, जुलाई 23 -- सिकंदरा क्षेत्र के हाइवे स्थित फुट ओवरब्रिज पर ट्रक बॉडी मेकर युवक का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। शव की पहचान ओमप्रकाश (40) पुत्र मोहर सिंह सराय नगर पत्थर का घोड़ा सिकंदरा के रूप में हुई है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के भाई बनिया ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश ट्रांसपोर्ट नगर में उनके साथ ट्रक बॉडी बनाने का कार्य करता था। वह कई वर्षों से दहतौरा अपनी ससुराल में बच्चों के साथ रहता था। ओमप्रकाश पिछले चार पांच दिन से दुकान नहीं आ रहा था। बात भी नहीं कर रहा था। मंगलवार शाम पुलिस ने सूचना दी की ओमप्रकाश का शव सिकंदरा मथुरा हाईवे के फुट ओवरब्रिज पर मिला है। शव बुरी तरह से अकड़ा हुआ था। भाई बनिया ने बताया कि उन्हें भाई की हत्या की आशंका लग रही है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिप...