पीलीभीत, जून 7 -- शहर के नकटादाना चौराहे पर नगर पालिका परिषद के नलकूप का बोरवेल खराब हो गया। पहले पंप और अब बोरवेल खराब होने से दूषित पानी की शिकायत सामने आई। आनन फानन में स्टैंड बायी (वैकल्पिक व्यवस्था) को चालू कर सैकड़ों घरों में जलापूर्ति को सुचारू किया गया। शहर में टनकपुर बरेली हाईवे पर नकटादाना चौराहे के पास नगर पालिका के नलकूप में पिछले दिनों मोटर फुंक गई थी। इसे सही कराया गया। इसके बोर को जल निगम की तरफ से कराया गया था। इसकी जानकारी जल निगम के अधिशासी अभियंता कुमार सौरभ को दी गई। बोरवेल में आई परेशानी के कारण निकल रही भारी मात्रा में रेत से जलापूर्ति बाधित हुई। नगर पालिका के जलकल विभाग से जुड़े तारिक हसन खां ने बताया कि अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था के साथ पानी की आपूर्ति में व्यवधान नहीं आने दिया गया। वैकल्पिक व्यवस्था बना कर गोदावरी...