गंगापार, मई 12 -- एक ओर जहां ग्राम पेयजल योजना के तहत संचालित भुंडा गांव में जल निगम की पेयजल योजना बीते छाह माह से बंद पड़ी है वहीं भड़ेवरा गांव की यादव बस्ती के समीप लगा 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर तीन दिनों से जला पड़ा है। जिससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। भुंडा जल निगम से भुंडा समेत कई गांव व मजरों में पानी पहुंच रहा था। लेकिन बीते छह महीने से बंद जडे जल निगम की कोई सुधि लेने वाला नही है। जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। टांसफॉर्मर जलने से भड़ेवरा की यादव बस्ती में लगे हैड़पंप पर पीने के पानी के लिए लोग रिक्शा ट्राली से पानी ढोने को मजबूर हो रहें है। लोगों ने बताया कि बीते मार्च महीने में विभाग द्वारा दूसरा नया बोर कराने के लिए सर्वे भी किया गया था। जिसमें बोरिंग खराब होने की बात सामने आई थी। सर...