हरदोई, जून 11 -- मल्लावां। ग्राम शुकरौला में 10 केवी का ट्रांसफार्मर फुंक गया, जिसको दूसरे दिन भी बदला नहीं गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण पवन मिश्र, नसीर अहमद, रामदत्त मिश्रा, राममोहन, हरिओम, गोकुल ने बताया कि दो दिन से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। पावर हाउस फोन करने पर कोई फोन नहीं उठाता है। सूचना देने के बाद भी बदला नहीं गया है, जिससे ऐसी गर्मी में लोगों का बुरा हाल है। गुस्साए लोगों ने ट्रांसफार्मर के नीचे खड़े होकर प्रदर्शन किया। जल्द ट्रांसफार्मर को बदलाव जाने की मांग की। जेई एहतेशाम अहमद ने बताया जल्द बदलवाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...