गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित सेठ आनंद राम जयपुरिया स्कूल में नए सत्र से 155 बच्चों की फीस बढ़ाने को लेकर जारी विवाद के बीच गुरुवार को अभिभावकों ने बैठक की। वसुंधरा स्थित आदर्श पार्क में हुई बैठक में 25-30 अभिभावक मौजूद रहे। स्कूल ने 2018-19 के बाद में दाखिला लेने वाले बच्चों से स्कूल नियमावली के मुताबिक शुल्क लगाया था। अभिभावक जिला शुल्क नियामक समिति का निर्धारित शुल्क देने की बात कह रहे हैं। इसी विवाद में पांच दिन से गतिरोध चल रहा है। जयपुरिया पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार को पार्क में बैठक हुई। एक घंटे से अधिक चली बैठक में एडीएम सिटी गंभीर सिंह से दोबारा बात की गई। उन्होंने फीस का भुगतान करने के लिए कहा, जिससे उन्होंने इन्कार कर दिया। अभिभावकों ने तय किया कि बच्चों को फैसला होने तक स...