सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सीतामढ़ी। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सीतामढ़ी के कार्यकर्ताओं के द्वारा गैर सरकारी विद्यालयों के द्वारा प्रतिवर्ष पाठपुस्तक में बदलाव एवं मासिक शुल्क में बेतहाशा वृद्धि एवं प्रतिवर्ष ड्रेस कोड परिवर्तन पर रोक लगाने व निगरानी के लिए उीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक अरविन्द कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला के अधिकांश प्राइवेट स्कूलों के द्वारा अभिभावकों का आर्थिक दोहन किया जा रहा है। मासिक शुल्क में भी प्रति वर्ष वृद्धि, रि एडमिशन फी, किताब, ड्रेस आदि के नाम पर अभिभावक को परेशान किया जा रहा है। जिला स्तर पर एक कमिटी बनाकर इसकी जांच कर इसपर अंकुश लगानी चाहिए। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मोहन पटेल ने कहा कि गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा प्रतिवर्ष पाठय पुस्तक परिवर्तित करने से पर्यावरण को बड़ी मात्र में क्षती पहुंचती ह...