लखनऊ, सितम्बर 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली मीटर की रीडिंग तेज चलने की शिकायत को लेसा गंभीरता से नहीं ले रहा है। कई उपभोक्ताओं ने मीटर की जांच के लिए फीस भी जमा कर दी। इसके बावजदू उपभोक्ता के परिसर पर चेक मीटर नहीं लगाया गया। कानपुर रोड डिवीजन के राजेश कुमार पाठक के परिसर पर तीन किलोवाट लोड घरेलू कनेक्शन है। उन्होंने 11 अगस्त को मीटर तेज चलने की शिकायत की। साथ ही 275 रुपये चेक मीटर लगाने के लिए फीस जमा की। इसके बावजूद मीटर सेक्शन के कर्मचारियों ने परिसर पर चेक मीटर नहीं लगाया। उन्होंने जूनियर इंजीनियर-एसडीओ से शिकायत की। इसके बाद कर्मचरियों ने 19 अगस्त को नया मीटर लगा दिया। जब उपभोक्ता ने चेक मीटर लगाने को कहा तो कर्मचारियों ने अनसुना कर दिया। गौरतलब है कि यदि किसी उपभोक्ता को शक है कि उनका मीटर की रीडिंग तेज चल रही है, लोड अधिक आ र...