पीलीभीत, नवम्बर 8 -- पूरनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर खुर्द की रहने वाली सोनी पत्नी राजू शर्मा ने कोतवाली में दिए पत्र में बताया कि उनकी बेटी नेहा, प्रदीप और राहुल बंडा रोड के एक स्कूल में पढ़ते हैं। उनके पति को हार्ट अटैक हुआ। जिससे वह बच्चों की पूरी फीस जमा नहीं कर सकी। उन्होंने पचास हजार रुपये जमा कर दिए। आरोप है इसके बावजूद बच्चों को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। जब उन्होंने दूसरे स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने के लिए स्कूल प्रशासन से पैन नंबर मांगा तो उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की फीस मांगी। पैन नंबर न मिलने से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...