प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। फीस के लिए कक्षा 11 में पढ़ने वाले छात्र को प्रधानाचार्य, उसके बेटे ने कमरे में नग्न कर मारा पीटा। छात्र के पिता ने मामले में तहरीर दी है। पट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति का बेटा कंधई के लौवार स्थित एक विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक उससे छह माह की एडवांस फीस जमा करने के लिए बोला था। मंगलवार को उसे कमरे में बुलाया। प्रधानाचार्य और उसके बेटे ने उसे नग्न कर मारापीटा। छात्र को उसके साथी घर ले गए। छात्र के पिता ने कंधई थाने मे घटना की तहरीर दी। एसओ गुलाब चंद सोनकर ने बताया कि छात्र के पिता की तहरीर पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...