अमरोहा, दिसम्बर 6 -- क्षेत्र के गांव मनोटा में आयोजित भाकियू संयुक्त मोर्चा की बैठक में शुक्रवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने प्रदेश सरकार पर किसानों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि गन्ने का भाव लागत के हिसाब से प्रति कुंतल 500 रुपये प्रति कुंतल किया जाना चाहिए था। वहीं निजी यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में फीस के नाम पर युवाओं का शोषण करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त देने का वादा करने वाली सरकार बिजली निजीकरण करने को तैयार है। किसानों के नलकूपों और घरों पर डिजिटल मीटर लगाकर अनाप-शनाप बिल निकाले जा रहे हैं। निजी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्रों को डिग्री लेने के बाद चप्पल घिसने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। प्रदेश के युवाओं के सामने रोजगार का भारी संकट है। यहां गांव निवासी अंसार मलिक क...