देवघर, अप्रैल 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह के सभागार में सोमवार को आगामी कार्यक्रम फीवर सर्वे (मलेरिया रोग की खोज) के संबंध में सहिया, सहिया साथी, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान कलस्टर अंधरीगादर, चांदडीह एवं बसबरिया के सभी सहियाओं के साथ आगामी कार्यक्रम फीवर सर्वे (मलेरिया रोग की खोज) के संबंध में एवं फाइलेरिया लाइन लिस्ट अद्यतन के संबंध में संपूर्ण जानकारी साझा किया गया। इसके साथ ही सभी सहिया को स्लाइड उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए निगरानी कार्यकर्ता ने बताया कि 15 से 25 अप्रैल 2025 तक संस्थान अंतर्गत फीवर सर्वे का कार्य किया जाना है। इस संबंध में सभी एमपीडब्ल्यू, सभी सहिया, सभी एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा विगत 3 वर्ष में मलेरिया प्रतिवेदित गांव ...