अमरोहा, सितम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सरकारी अस्पतालों में लगाए जा रहे शिविरों में फीवर डेस्क स्थापित की जाएंगी। दो अक्तूबर तक चलने वाले अभियान में फीवर डेस्क पर ही बुखार के मरीजों की डेंगू व मलेरिया की जांच की जाएगी। बीमारी की पुष्टि होने पर मरीजों इलाज कर डेटा यूडीएसपी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चला रहा है। अभियान के तहत सीएचसी-पीएचसी व आयुष्मान आरोग्य केंद्रों पर शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की जांच कर दवा दी जा रही है। वहीं गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल और सीएचसी-पीएचसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। अब शिविरों में फीवर डेस्क स्थापित कर बुखार के मरीजों की मलेरिया व डेंगू की जा...