कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पनचक्की चौराहे के पास जल निगम की पाइप लाइन में लिकेज मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया। गुरुवार सुबह पाइप लाइन की टेस्टिंग की जाएगी। सब कुछ सही रहा तो शाम से फीलखाना क्षेत्र में सवा माह बाद जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। बीते माह 7 नवंबर को पनचक्की चौराहे पर लीकेज के बाद फीलखाना को गंगा बैराज से होने वाली जलापूर्ति रोक दी गई थी। लिहाजा, 20 हजार की आबादी सवा माह से जलसंकट से जूझ रही थी। पाइप लाइन की मरम्मत के लिए यातायात पुलिस से ट्रैफिक डायवर्जन की परमिशन नहीं मिल रही थी। ऐसे में जल निगम शहरी मरम्मत कार्य शुरू नहीं कर पा रहा था। जल निगम शहरी के एई राहुल तिवारी ने बताया कि पनचक्की चौराहे के पास 30 मीटर के दायरे में 4 लीकेज जल निगम की पाइप लाइन में थे। जबकि, एक लीकेज जल कल की पाइप लाइन में मिला। सभी लि...