बस्ती, फरवरी 19 -- बस्ती। संचारी और गैर संचारी रोगों की स्थिति जांचने भारत सरकार से नामित सीबीएचआई जांच टीम जिला अस्पताल पहुंची। डिप्टी डायरेक्टर सीबीएचआई दीक्षा सचदेवा ने पहले दिन ओपीडी, आईपीडी समेत फीडिंग से जुड़े रजिस्टर को देखा, जिसमें ढेरों खामियां पाई गई। ओपीडी रजिस्टर में किसी भी मरीज की बीमारी का विवरण अंकित नहीं था, इससे वह आश्चर्य में पड़ गईं। उन्होंने कहा कि इससे तो यह तय नहीं हो पाएगा कि किस डिजीज का मरीज था। भारत सरकार से नामित तीन सदस्यीय जांच टीम प्रमुख अधीक्षक कार्यालय में पहुंची। यहां ओपीडी के रजिस्टर और रिपोर्ट मंगवाकर देखना शुरू किया तो कमियां साफ दिखी। जिला अस्पताल में पिछले माह मेंटल संबंधित रोगियों के डाटा को लेकर उन्होंने स्पष्टता मांगी तो संबंधित जवाब नहीं दे पाए। इसके अलावा हाईपरटेंशन समेत अन्य मरीजों का संपूर्ण ब...