बुलंदशहर, मई 8 -- अब बिजली फीडर बाधित होने पर अफसरों की जवाबदेही तय होगी। पश्चिमांचल मैनेजिंग डायरेक्टर ने फीडर बाधित होने पर बिजली आपूर्ति को कम से कम समय में री-स्टोर करने के निर्देश दिए। अधिक समय तक फीडर बॉधित होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ट्रांसफार्मर खराबी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पावर कॉरपोरेशन के कस्टमर केयर, सोशल मीडिया, टि्वटर आदि पर इन दिनों उपभोक्ताओं की बिल, मीटर, सप्लाई, चोरी, ट्रांसफार्मर खराब होने संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। पश्चिमांचल प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर और फीडर बाधित होने पर तुरंत समाधान किया जाए। जिससे अधिक देर तक सप्लाई बाधित...