फिरोजाबाद, जुलाई 29 -- सिरसागंज के हैवतपुर की ठार में पिछले चार दिनों से फुंके पडे़ ट्रांसफार्मर के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति से परेशान ग्रामीणों ने विद्युत फीडर पर पहुंचकर हंगामा किया। आरोप है कि कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और अभिलेखों को फाड़ते हुए कंप्यूटर में तोड़फोड़ कर दी। मामले की पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार सुबह ग्राम हैवतपुर ठार के ग्रामीण एकत्रित होकर विद्युत फीडर पर पहुंच गए और यहां विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चार दिनों से गांव अंधेरे में डूबा है और विद्युत विभाग सिर्फ आश्वासन दिए जा रहा है। अब तक ट्रांसफार्मर नहीं रखा है। इस दौरान ग्रामीणों की विद्युताधिकारियों से गहमा गहमी हो गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी वैभव कुमार भी मौके पर आ गए और ग्रामीणों को समझाया। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाले लोगों ने अभद्रता करते...