गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के फीडर नंबर तीन की बिजली सोमवार को दूसरे दिन भी बाधित रही। सुबह 9 बजे जो बिजली गई, वह रात आठ बजे तक नहीं लौटी थी। रविवार को भी सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक बिजली पूर्ण बाधित रही। बिजली बाधित होने से लोग गर्मी में हलकान-परेशान रहे। लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। महिलाएं व बच्चे हलकान-परेशान होने के साथ सम्बंधित विभाग को कोसते रहे। विभागीय अधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन फोरलेन में पोल और नए तार लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर बिजली बाधित रखी जा रही है। फीडर नंबर तीन में भंडारीडीह, मोहनपुर, बोड़ो, 28 नंबर, शक्तिनगर, शांतिनगर आदि इलाकों की बिजली बंद की गई, ताकि पोल और नए तार लगाए जा सके। यह कार्य एक दिन और होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...