प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 1 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। अधीक्षण अभियंता, सदर एक्सईएन रामआश्रय प्रसाद चौरसिया रविवार की शाम आठ बजे से रात दस बजे तक चिलबिला, दहिलामऊ, रूपापुर, बाबागंज सहित 7 उपकेंद्र का निरीक्षण शुरू किया। चार विद्युत उपकेंद्र के फीडर के सामने रबर प्लेट नहीं लगी होने पर अधीक्षण अभियंता ने एसएसओ को फटकार लगाई। दरअसल, बारिश के दिनों में फीडर में करंट आने की संभावना रहती है। फीडर के आसपास रबर प्लेट लगी होने पर करंट से बचाव होता है। ऐसे सभी उपकेंद्र के परिसर में रबर प्लेट को एक किनारे पर लगाया गया था। सभी उपकेंद्र के लाइनमैन को अधीक्षण अभियंता ने सलाह दी है कि टूल किट, करंट से बचाव के लिए प्रदान की गई सामाग्री का उपयोग करते हुए मरम्मत कराई जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...