आजमगढ़, जून 15 -- जहानागंज,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र शेरपुर से संचालित शेरपुर कुटी फीडर जलने के कारण रातभर 22 गांव के घरों में अंधेरा छाया रहा है। बिजली न रहने से इस भीषण गर्मी में लोगों को करवट बदल कर रात बितानी पड़ी है। वही लोगों को दूसरे दिन सुबह में पानी आदि को लेकर काफी उठानी पड़ी। क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र शेरपुर से संचालित शेरपुर कुटी फीडर शनिवार को दोपहर फीडर का पैनल जल गया है। फीडर से जुडे़ धर्मपुर,मैनुद्दीनपुर ,शेरपुर,बैलाकोट,टडवा, टेल्हुआ समेत करीब 22 गांव की बिजली आपूर्ति पूरी से ठप हो गई। फीडर जलने बिजली के अधिकारी ठीक कराने में लगे रहे। लेकिन 15 घंटे बाद जला फीडर अभी तक ठीक नही हो सका है। जिससे लोगों को बिजली न रहने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जेई शंकर प्रसाद ने बताया कि फीडर को ठीक कराया जा रह...