लखनऊ, अगस्त 11 -- मोहनलालगंज ओल्ड उपकेन्द्र में फीडर में आई खराबी के चलते औद्योगिक क्षेत्र व फत्तेखेड़ा फीडर की बिजली लगभग तीन घंटे गुल रही। चार बजे के बाद बारिश के साथ ही यूपीएएल-2(औद्योगिक) फीडर व फत्तेखेड़ा फीडर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। एसडीओ ने बताया कि फीडर में तेल बदलने के कार्य के चलते सप्लाई बंद की गई थी। औद्योगिक फीडर की सप्लाई लगभग सवा सात बजे बहाल हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...