लखीसराय, अगस्त 6 -- लखीसराय। जिले के चानन थानाक्षेत्र स्थित महेशपुर गांव मे घर में फिसल कर गिरी एक बच्ची की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान 13 वर्षीय ज्योति कुमारी पिता मनोज मोदी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि ज्योति किचन से खाना निकाल कर बाहर आई तभी अचानक वह फिसल गई। इसके बाद उसे गंभीर चोट लगी। परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टर ने जांच कर बताया कि गिरने के कारण उसका ब्लड प्रेसर काफी लो हो गया और रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...