लोहरदगा, फरवरी 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के किस्को थाना अंतर्गत के पाखर डूमरपाट बागान के समीप बॉक्साइट माइंस क्षेत्र में रविवार को दोपहर दो बजे बॉक्साइट लोडिंग के लिए गए ड्राइवर 28 वर्षीय पीटर होरो की फिसल कर गिरने से मौत हो गई। जोबांग थाना क्षेत्र के बहाबार निवासी पीटर होरो डंपिंग यार्ड में ट्रक खड़ा कर उतर कर कुछ दूर चला ही था कि उसका पांव फिसल गया। जिससे वह सिर के बल पत्थर पर गिरकर घायल हो गया। जिसके बाद बॉक्साइट लोडिंग कर रहे मजदूरों से जानकारी मिलने पर ट्रक ऑनर सह पाखर के पूर्व मुखिया शनिचरवा किसान ने हिंडाल्को कम्पनी के एंबुलेंस से उन्हें लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने पीटर को मृत घोषित कर दिया। पीटर की मौत से उनकी पत्नी औऱ तीन छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गये हैं। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसे दो दि...