गंगापार, अगस्त 26 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। बरसात की वजह से पकरी सेवार मार्ग की हालत पूरी तरह खस्ता रही, सड़क पर कीचड़युक्त पानी भरा होने से बाबा कोटेश्वनाथ को जाने वाली महिला श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ी। मेले का लुत्फ उठाने जा रहे कई बच्चे कीचड़ भरे पानी में फिसल कर गिर गए। कीचड़ से आवागमन करने वाले लोग सड़क की पटरी पर पाइप बिछाने वाली गजा कंपनी को कोसते हुए गए, कहा जल जीवन मिशन के नाम पर करोड़ों रूपए पानी की तरह बहाने वाली गजा संस्था व लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि वह सड़क की मरम्मत करवा दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...