कटिहार, जुलाई 12 -- मनिहारी। मनोहरपुर पंचायत के वार्ड सात के जगवाटी गांव मे शौच के दौरान एक 14 वर्षीय लड़की का पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया शबनम कुमार यादव तथा पैक्स अध्यक्ष ललन यादव मृतक लड़की रूकमनी के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। लड़की के पिता सुबोध राय बताया कि इनकी पुत्री शुक्रवार दोपहर के समय घर के बगल शौच करने चली गई थी। शौच के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी मे लापता हो गई। घर के लोगो ने जब लड़की का तलाश शुरू किया तो आस-पास मे कोई अता पता नही चला। अंत में परिजनों को कोई होनी अनहोनी की आशंका होने लगी। सभी ने अनहोनी की आशंका पर परिजनो ने घर के बगल पानी के धार में लड़की का तलाशी शुरू कर दिया। तलाशी के दौरान रूकमनी का शव मिल गया। पैक्स अध्यक्ष ने सीओ को...