श्रावस्ती, जून 1 -- जमुनहा। सोनवा क्षेत्र के दामूपुरवा निवासी नितीश वर्मा (20) पुत्र चेतराम वर्मा शनिवार को मल्हीपुर थाना क्षेत्र के खांवा कला अपनी ससुराल गया था। जहां से देर शाम को वापस घर लौट रहा था। इस दौरान सरदार पुरवा गांव के पास पहुंचते ही अचानक बाइक फिसकर गिर गई। इससे नितीश गंभीररूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...