नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- फरहान अख्तर अभिनीत फिल्म 120 बहादुर को दिए गए सीबीएफसी प्रमाणपत्र को चुनौती वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 26 नवंबर को सुनवाई करेगा। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करके यह फिल्म बनाई गई है। याचिका में फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध इस याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दी गई, क्योंकि पीठ बुधवार को नहीं बैठी। यह याचिका संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा, एक धर्मार्थ ट्रस्ट, उसके ट्रस्टी और रेजांग ला की लड़ाई में शहीद हुए कई सैनिकों के परिवार के सदस्यों द्वारा दायर की गई है। फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी को दिखाया गया है, जिन्हें 1962 में रेजांग ला की लड़ाई में बहाद...