नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-21 में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए भूमि की खरीद लगभग पूरी हो गई है। करीब 20 एकड़ भूमि शेष है, जिसे लेकर किसानों के साथ सहमति के लिए बातचीत जारी है। सेक्टर-21 में करीब 1000 एकड़ में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी विकसित होगी, इसका पहला चरण 230 एकड़ में विकसित होना है। इसके लिए बोनी कपूर की कपंनी बेव्यू भूटानी प्रोजेक्ट को जमीन पर कब्जा दे दिया गया है। फिल्म सिटी के भू-लेआउट प्लान के साथ ही मास्टर प्लान भी पास हो चुका है। अब एयरपोर्ट के साथ ही फिल्म सिटी के शिलान्यास को लेकर भी तैयारी जारी है। इसी के साथ प्राधिकरण ने दूसरे चरण के लिए भूमि खरीद को भी तेज कर दिया है। दावा है कि दूसरे चरण की लगभग पूरी जमीन की खरीद या अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है। इसमें करीब 20 एक...