नैनीताल, मई 9 -- गरमपानी। भीम आर्मी एकता मिशन ने बॉलीवुड फिल्म 'फुले को उत्तराखंड में टैक्स फ्री करने की मांग की है। मामले में शुक्रवार को संगठन की ओर से एसडीएम कैंची के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। गिरीश चंद्र आर्य ने कहा कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले की जीवन संघर्ष और सामाजिक क्रांति पर आधारित है। यह फिल्म न केवल इतिहास को सही रूप से प्रस्तुत करती है, बल्कि आज के युवाओं को जाति उन्मूलन, स्त्री शिक्षा, सामाजिक समानता और मानव अधिकारों की दिशा में भी प्रेरित करती है। ऐसे में फिल्म को उत्तराखंड सरकार द्वारा टैक्स फ्री घोषित किया जाए। प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों में विशेष स्क्रीन के माध्यम से फिल्म को दिखाया जाए। संगठन ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष...